उत्तराखंड

प्रदेश में अफ़सरशाही बेलगाम………………………..सुमित हृदयेश, विधायक हल्द्वानी

हल्द्वानी से विधायक सुमित हृदयेश ने प्रदेश में बेलगाम अफ़सरशाही को लेकर बडा बयान दिया है विधायक का कहना है कि हर छोटे-बड़े कार्यो को लेकर जिस प्रकार से जनता जनार्दन की अनसुनी की जा रही है उसको देख कर साफ पता चलता है कि प्रदेश के अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं, तो वहीं नैनीताल जिले की पांच विधानसभाओं में सत्ता पक्ष के विधायकों की आवाज भी दब गयी है जहां अधिकारी बेलगाम हो गये है तो वहीं भाजपा विधायक और राजनेता इन अधिकारियों के आगे नतमस्तक हो गये है हालांकि उन्होंने कहा कि वे विपक्षी विधायक के तौर पर यह बोलने में जरा सा भी नहीं हिचकिचायेंगे की उनकी विधानसभा में जिस प्रकार से अतिक्रमण के नाम पर मलिन बस्तियों में लोगों को परेशान किया जा रहा है जहां वे कई सालों से रह रहे हैं। वो गैर कानूनी है वहीं सरकार पर तंज करते हुए और प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों पर अफ़सरशाही के हावी रहने को स्वस्थ्य परम्परा के खिलाफ बताया है।