उत्तराखंडदेहरादूनशासन प्रशासनहरिद्वार

कुंभ मेले से पहले पथरी रोह नदी के ऊपर बन सकता है पुल

कुंभ मेले से पहले पथरी रोह नदी के ऊपर बन सकता है पुल। कुंभ की तैयारीयो को लेकर धनोरी सिडकुल नहर पटरी मार्ग पर तकनीकी टीम के साथ निरीक्षण के लिए पहुंचे एसडीम अजयवीर

आपको बता दे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश अनुसार प्रशासन कुंभ की तैयारीयो में जुटा हुआ है इसी क्रम में आज एसडीएम अजय वीर तकनीकी टीम के साथ धनोरी सिडकुल नहर पटरी मार्ग पर पहुंचे जहां पर उन्होंने तकरीबन 8 किलोमीटर नहर पटरी मार्ग का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि आगामी कुंभ को सुगम और भव्य बनाने के लिए तकनीकी टीम के साथ निरीक्षण किया जा रहा है जहां पर भी रोड सुरक्षा को लेकर कार्य की जरूरत है वह पॉइंट देखे जा रहे हैं उन्होंने बताया कि पथरी रोह नदी के ऊपर नए पुल का निर्माण भी कुंभ मेले से पहले किया जाएगा अगर रोह नदी के ऊपर बने रपटे में तकनीकी टीम द्वारा खामियां पाई जाती है तो उसका भी एक डामरीकरण किया जाएगा।