पथरी थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता प्रवीण सैनी
सामूहिक दुष्कर्म के मामले में15 घंटे के भीतर पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी को दबोचा एसएससी परमेंद्र डोबाल ने खुद लिया था घटना का संज्ञान
अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें रवाना, जल्द की जाएगी गिरफ्तारी दिनांक 09-08-2025 को धनपुरा पथरी निवासी शिकायतकर्ता ने प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि उसी के गांव के अरबिन्द व अन्य 02 युवकों ने शिकायतकर्ता की नाबालिक बेटी को एंकर फैक्ट्री के पास बने सुनसान मकान में उठाकर ले जाकर पहले उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर पकडे जाने के डर से उसे मकान की छत से जान से मारने की नीयत से नीचे फेंक दिया। शिकायत के
मुख्य आरोपी अरबिन्द को 15 घंटे के भीतर रेलवे स्टेशन पथरी से दबोचने में सफलता हासिल की। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें रवाना की गई हैं।