बुलेट चलाने वाले रहे सावधान बुलेट के स्लैंसर पर चला रोलर
उत्तराखंड पुलिस यातायात के नियमों को लेकर लगातार सख्त होती हुई नजर आ रही है जहा एक और उत्तराखंड में आज से सड़क सुरक्षा महा की शुरुवात की गई है वही यातायात पुलिस के द्वारा मोडीफाई की गई गाड़ियों पर भी कार्यवाही की जा रही है
यातायात एस पी सर्वेश कुमार पंवार ने बताया की मोटर वाहिकल एक्ट के अनुसार सभी गाड़ियों के लिए नियम है की किसी भी गाड़ी को मोडीफाई नही किया जा सकता है जो गाड़ी जेसी है उसको ऑर्जिनल पार्ट के साथ ही चलाना होगा लेकिन आजकल युवा बुलेट गाड़ी में मोडीफाई सायलेंसर लगा कर ध्वनि करते है जिससे वायु प्रदूषण के साथ साथ ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ता है जिससे कई बीमारियां जन्म लेती है इस तरह की गाड़ियों से साइलेंसर को उतरवाकर आज पुलिस लाइन में उन पर रोड रोलर चलाया गया है और आगे भी यातायात पुलिस के द्वारा इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा