विकास और विरासत की थीम पर बनी सूचना विभाग की झांकी को मिला प्रथम स्थान
देश में गणतंत्र दिवस को लेकर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत देहरादून के परेड ग्राउंड में भी उत्तराखंड का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ,पर्यटन विभाग सहित 9 विभागों की झांकियां ने अपनी प्रस्तुति दी।
जिसमे प्रथम स्थान विकास और विरासत की थीम पर बनी सूचना विभाग की झांकी को मिला । वही दूसरा स्थान ग्राम विकास और तीसरा स्थान उद्यान विभाग को मिला। पुरस्कार मिलने के बाद सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि थीम और रचनात्मकता सोच के कारण विभाग को यह पुरस्कार मिला है और पूरे विभाग में पुरस्कार को लेकर उत्साह है ।