जल्द लागू होने जा रही राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC)
राज्य में समान नागरिक संहिता जल्द लागू होने जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मिडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा तैयार करने के लिए बनी कमेटी 2 फरवरी को अपना ड्राफ्ट प्रदेश सरकार को सौंपेगी और आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाकर समान नागरिक संहिता को प्रदेश में लागू करेंगे।
सीएम धामी ने लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक भारत,श्रेष्ठ भारत’ के विजन और चुनाव से पहले उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता के सामने रखे गए संकल्प और उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप प्रदेश सरकार समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए प्रतिबद्ध रही है। 24 के रण से पहले उत्तराखंड में यूसीसी लागू करना सीएम धामी का मास्टरस्ट्रोक होगा जिसकी काट विपक्ष के लिए मुश्किल होने जा रही है।