उत्तरकाशीउत्तराखंडदेहरादूनमौसम

बर्फवारी व् वर्षा से राष्ट्रीय राज्य मार्ग कही मार्ग खुले कंही बंद.बीआरओ मार्ग खोलने में जुटा

उत्तरकाशी के ऊपरी पहाड़ो में जंहा बर्फवारी अधिक मात्रा में देखने को मिल रही हैं. तो वहीं निचले क्षेत्रों में वर्षा देखने को मिल रही हैं. शीतकाल में बंद पड़े गंगोत्री धाम में अधिक मात्रा में बर्फवारी देखने को मिल रही हैं. हर्षिल क्षेत्र जो पर्यटकों के लिए घूमने कि जगह हैं वंहा भी बर्फवारी अधिक मात्रा में देखने को मिल रही हैं.

मेहमान बनकर घर में घुसे दो बदमाश महिला पर चाकू से किया बार

इस बर्फवारी में भी गंगोत्री नेशनल पार्क के कर्मचारी भी अपने कार्य को करते दिख रहे हैं. जिसमे कर्मचारी प्रत्येक दिन कि तरह इस बर्फवारी में भी अपने क्षेत्रों पर गस्त लगाते दिख रहे हैं.

. वर्तमान समय मे जनपद के जिला मुख्यालय सहित समस्त तहसील क्षेत्र में हल्की वर्षा हो रही एवं दूरस्थ हिमपात वाले ग्रामो व राड़ी टॉप, चोरंगीखाल, गंगनानी, सुक्की टॉप गंगोत्री, हर्षिल, यमुनोत्री, जानकीचट्टी फूलचट्टी क्षेत्रों मे बर्फबारी हो रही है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगनानी से ऊपर गंगोत्री तक बर्फबारी से मार्ग अवरुद्ध हैं। बीआरओ द्वारा मशीनरी व मजदूर तैनात हैं। वर्तमान में बर्फबारी हो रही हैं।यमुनोत्री एनएच धाराशू से 200 मीटर आगे भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *