पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने योग महोत्सव 2024 की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गढ़ी कैंट स्थित पर्यटन विकास परिषद में महासू मास्टर प्लान, कण्वाश्रम और योग महोत्सव 2024 की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बार योग महोत्सव 2024 का आयोजन 15 मार्च से 21 मार्च तक किया जा रहा है,
आगामी चार धाम यात्रा को केजुअल्टी फ्री यात्रा बनाने के निर्देश
जिसके लिए प्रख्यात योगाचार्यों के माध्यम से प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही संबंधित अधिकारियों को बरसाने वाली फूलों की होली का आयोजन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. आगे उन्होंने कहा कि इस बार योग महोत्सव का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा जिसमें बिहार के मुंगेर से कई विश्व स्तरीय शिक्षक भी शिरकत करेंगे साथ ही साथ लोगों को करो योग रहो निरोग के विषय में भी बताया जाएगा और प्रशिक्षण दी जाएगी