उत्तराखंडखननलक्सरहरिद्वार

खनन से बने गड्ढे में गिरने से गाय की मौत, किसान ने जान पर खेलकर बैलों की बचाई जान।

लोकेशन लक्सर

लक्सर। रामपुर रायघटी गांव के सामने खेती के लिए जाते हुए किसान की बैल बुग्गी खनन करने के बाद बने गड्ढे में गिर गई। किसी तरह से किसान ने अपने बैलों को बुग्गी से रस्सी काटकर छुड़ाया और अपनी व बैलों की जान बचाई। लेकिन वह गाय को खोलने में नाकाम रहा इसके चलते गाय की गंगा में डूबने से मौत हो गई। बाद में किसानों ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर खनन पर रोक लगाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के रामपुर रायघटी व आसपास के गांवों के किसानों की गंगा के उस पार बड़े क्षेत्रफल में खेती की जमीन पड़ी हुई है। इसके चलते किसान रोजाना गंगा पार कर अपनी खेती करने के लिए जाते हैं। किसान रोजाना जहां से रोजाना जाते थे बुधवार को भी किसान कलवा सिंह अपनी बैल बुग्गी लेकर गंगा के उस पार जा रहा था। बुग्गी के पीछे उसने एक गाय भी बांध रखी थी। जैसी वह गंगा के बीच में पहुंचा अचानक उसकी बुग्गी बड़े गड्ढे में गिर गई। इसके चलते बैल बुग्गी और उसमे बंधी गाय पूरी तरह से डूब गई।किसान ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी जान पर खेलकर बैलों की रस्सी काट दी और बैलों को मुक्त कराया। गहराई अधिक होने कारण किसान गाय की रस्सी काटने में नाकामयाब रहा इसके चलते गाय की पानी में डूबने से मौत हो गई। बाद में किसान के साथ गांव के नरेंद्र कुमार, विमल सिंह, राजवीर, धर्मवीर, हरि सिंह, प्रेम, रामकला, सगत सिंह आदि किसान पुलिस चौकी पहुंचे और बताया कि अवैध खनन करने वालो ने रात में गंगा से गुजरने वाले उनके रास्ते को खोद डाला। कलवा ने तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *