उत्तराखंडदेहरादूनपरिवहनस्मार्ट सिटी

देहरादून में बिना लाइसेंस संचालित की जा रही ओला ओला कंपनी को लेकर बड़ा खुलासा

आरटीआई एक्टिविस्ट विजय वर्धन ढंडरियाल ने ओला कंपनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है,
आरटीआई में मिली जानकारी के अनुसार ओला कंपनी की तरह गाड़ियों का संचालन करने के लिए एगरिगेटर लाइसेंस की आवश्यकता होती है जो कि आरटीओ की ओर से जारी किया जाता है हालांकि देहरादून में संचालित ओला की गाड़ियों को यह लाइसेंस अब तक उपलब्ध नहीं करवाया गया है


साथ ही ओला के संचालन की नियमावली में केवल टैक्सी को चलाया जा सकता है लेकिन इस नियमावली के विरुद्ध ऑटो भी इसमें संचालित किये जा रहे हैँ
इस पूरे मामले को विजय वर्धन ढंडरियाल ने आरटीओ की तरफ से की जा रही धांधली बताया है वहीँ इस मामले पर सीबीआई जांच और आरटीओ सुनील शर्मा को उनके पद से हटाने की मांग भी की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *