पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए जाने को लेकर रुड़की वे मंगलौर क्षेत्र में क्षेत्रीय पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया
आगामी लोकसभा चुनाव को शकुशल संपन्न कराए जाने के लिए आमजन से पुलिस सहयोग करने की भी अपील कर रही है। फ्लैग मार्च निकाल रहे सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए जाने को लेकर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। आमजन लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान कर सके। असमाजिक तत्व व माहौल खराब करने वाले शरारती तत्व के खिलाफ पुलिस सख्ती के साथ करवाई करेगी। माहोल खराब करने वाले किसी सूरत में बक्शे नही जायेंगे।