देहरादूनलक्सरहरिद्वार

लक्सर में एक चोर ने दिनदहाड़े शाखा में रखे दो लाख रुपए पर हाथ साफ किए

लक्सर। सुल्तानपुर में एक प्राइवेट बैंक की शाखा में एक चोर ने शाखा में रखी करीब 2 लाख की रकम पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है।
सुल्तानपुर के मोहम्मदपुर कुन्हारी निवासी मोहम्मद अकलीम पुत्र करीम की सुल्तानपुर के हनुमान चौक पर आईडीएफसी बैंक की शाखा है। जिसमें वह पैसे का लेनदेन करता हैं। दोपहर करीब एक बजे वह किसी काम से अपनी शाखा का शीशे का गेट लॉक कर थोड़ी देर के लिए सुल्तानपुर अड्डे की ओर चला गया। थोड़ी देर बाद अकलीम ने आकर देखा तो उसका शीशे के गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर जब उसने देखा तो गल्ले में और पर्स में रखे करीब 2 लाख ₹ वहां से गायब थे। यह देख अकलीम के होश उड़ गए और उसने आनन फानन में आसपास के दुकानदारों से बात की। लेकिन किसी भी दुकानदार को मामले की जानकारी नहीं थी। बाद में अकलीम ने जानकारी चौकी पुलिस को दी। हैरानी इस बात की है कि चोरी पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े की गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से दुकानदार काफी डरे हुए हैं बताया कि चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को बरामद करा दी गई है। उन्होंने जल्दी कार्रवाई कर चोर को पकड़े जाने की मांग की है। चौकी प्रभारी लोकपाल सिंह परमार ने बताया कि मामले की जानकारी है और जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *