उत्तराखंडदेहरादूनपुलिस

उत्तराखंड पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन स्माइल अभियान

 

गुमशुदा बच्चों महिलाओं और पुरुषों को तलाशने के लिए पुलिस ने एक बार फिर से ऑपरेशन स्माइल शुरू किया है.1 मई से दो माह के ऑपरेशन में वर्ष 2000 से अब तक गुमशुदा लोगों की तलाश की जाएगी इसके लिए चार बड़े जिलों में पांच-पांच टीमों का गठन किया गया है जबकि राज्य के बाकी 9 जिलों में एक-एक टीम गुमशुदा लोगों को तलाश करेगी..ऑपरेशन स्माइल के संबंध में एडीजी कानून व्यवस्था ए. पी. अंशुमन ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं, बता दे कि ऑपरेशन स्माइल की शुरुआत वर्ष 2015 में की गई थी तब से अब तक कुल 4611 लोगों को तलाश किया जा चुका है इनमें 2486 बच्चे 1207 महिला और 918 पुरुष शामिल है वही जो टीम गठित की गई है उस टीम में एक दरोगा और चार कांस्टेबल शामिल रहेंगे इनके साथ एक विधिक और तकनीकी टीम भी मदद के लिए रहेगी, एडीजी कानून व्यवस्था का कहना है की चारधाम यात्रा के दौरान भीड़ में कई लोग अपनों से बिछड़ जाते है इसके साथ राज्य के कई लोग लम्बे समय तक दूसरे राज्यों में नौकरी के लिए चले जाते है और वापस नहीं आते है ऐसे में उनके परिजन मिसिंग रिपोर्ट लिखवा देते है इस तरह की घटनाओं में त्वरित कार्रवाई करने के लिए टीमें भी गठित की गई है