कानूनगो संघ भी लेखपाल संघ के धरने में शामिल पूर्ण रूप से दिया समर्थन
आज लक्सर में जिला हरिद्वार के सभी लेखपाल व रजिस्टर कानून गो पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे हुए हैं आपको याद दिला दें बीती 11 जून को प्रतापपुर के ग्राम प्रधान द्वारा अवैध खनन की शिकायत पर जांच करने पहुंचे राजस्व लेखपाल अंजू कुमार के साथ मारपीट की गई थी जिसके बाद लेखपाल की ओर से लक्सर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई लेकिन लक्सर पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है 12 जून को सांकेतिक धरना देने के बाद लेखपाल संघ ने कार्य बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था
नहीं मिल रहा बेस अस्पताल की नेफ्रो प्लस डायलिसिस यूनिट को पानी कैसे हो मरीजों की डायलिसिस…
इसके बाद भी लक्सर पुलिस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है गुस्साए लेखपाल संघ ने आज पूरे जिले में कार्य बहिष्कार कर दिया है जिला हरिद्वार के सभी लेखपाल पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर लक्सर तहसीलदार कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं लेखपाल संघ को आज रजिस्ट्रार कानून गो संघ का समर्थन मिल गया है लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा है कि जो ढुलमुल रवैया पुलिस प्रशासन द्वारा बरता जा रहा है उसे बर्दास्त नही किया जायेगा जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नही होगी तब तक पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन जारी रहेगा वही रजिस्टर कानून गो संघ के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि प्रतापपुर गांव में सीएम हेल्पलाइन पर की गई अवैध खनन की शिकायत की जांच करने पहुंचे अंजू लेखपाल के साथ प्रधान द्वारा जो मारपीट की गई है वह निंदनीय है अगर प्रधान को इससे कोई एतराज था तो वह अधिकारियों से बात कर सकते थे लेकिन जो मारपीट की गई है उसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा