Tuesday, January 21, 2025
Latest:
उत्तराखंडदेहरादून

हिंदी फीचर फिल्म पंख होते तो उड़ जाते की शूटिंग विकास नगर में हुई शुरू

 

बताते चलें की जहां इस समय उत्तराखंड बॉलीवुड की पहली पसंद बना हुआ है और बॉलीवुड के कई निर्माता निर्देशक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं वही बॉलीवुड की हिंदी मूवी पंख होते तो उड़ जाते की शूटिंग विकास नगर के आसपास के क्षेत्र में चल रही है आपको बता दें कि मूवी चार मर्डर मिस्ट्री पर बन रही है, इस मूवी में बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार जैसे की सुदेश बेरी,शहबाज खान, अवतार गिल, गौरी शंकर अभिनेत्री जसप्रीत कौर अभिनय निभा रहे हैं हाल ही में रिलीज हुई मूवी बजरंग और अली के कलाकार गौरी शंकर भी एक सस्पेंस थ्रीलर का किरदार निभा रहे हैं। वही हमारे संवाददाता अनिल दुबे के द्वारा जसप्रीत कौर और गौरी शंकर से इस मूवी के बारे में खास बातचीत की गई मूवी की शूटिंग के दौरान फिल्म के निर्माता सैम पटेल निर्माता निर्देशक शिवा त्रिपाठी, कार्यकारी निर्माता दुर्गा सिंह आदि मौजूद रहे।