कांग्रेस करेगी पदयात्रा आखिर क्यों ?
दिल्ली में केदारनाथ धाम के प्रतिरूपक मंदिर को बनाने को लेकर कांग्रेस पार्टी अब केदारनाथ धाम तक लगभग 15 दिनों की पद यात्रा निकालने की तैयारी में है। इस बात को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि 24 जुलाई को यह पद यात्रा हर की पौड़ी में गंगा स्नान करने के बाद वहां से शुरू होगी और केदारनाथ धाम पर खत्म होगी और यह लड़ाई भाजपा से केदारनाथ की आस्था को बचाने के लिए है क्योंकि सतयुग के बने केदारनाथ के ज्योतिर्लिंग का व्यापारिक इस्तेमाल करना निंदनीय है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पलटवार करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम कभी विवादित नहीं हो सकता है और कांग्रेस का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ हमारी चारधाम यात्रा को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है जिसका जनता उन्हें जवाब देगी।