रेंटल बाइक योजना हो रही कारगर साबित , बेरोजगारों को मिला रोजगार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ाने के लिए लगातार कई योजनाएं उत्तराखंड के अंदर चला रहे हैं चाहे उसमें होमस्टे की योजनाएं हो या फिर पर्यटकों को लुभाने के लिए तमाम तरह की योजनाएं हो वहीं अब परिवहन विभाग की तरफ से भी बाइक रेंटल योजना चलाई गई है जिससे उत्तराखंड वासियों का रोजगार भी बढ़ेगा और इसके साथ ही पर्यटकों को भी इसका लाभ मिलता हुआ नजर आएगा आपको बताते चलें कि बाइक रेंटल योजना एक ऐसी योजना है जिसको उत्तराखंड के कोई भी निवासी इसका लाभ ले सकता है
परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी ने बताया कि यह एक ऐसी योजना है बाइक रेंटल योजना जिससे कि परिवहन विभाग से एक लाइसेंस लेना होता है और इसके कई मानक होते हैं जिसमें की लाइसेंस धारक उत्तराखंड का वासी हो और उसके पास पांच गाड़ी टू व्हीलर होना अनिवार्य है और पार्किंग की व्यवस्था भी होना अनिवार्य है इसके साथ ही सभी गाड़ी कमर्शियल में रजिस्टर्ड होनी चाहिए इससे पर्यटकों को भी लाभ मिलता है क्योंकि उत्तराखंड में आने वाले पर्यटक एडवेंचर के रूप में भी इसको इस्तेमाल करते हैं और जो हमारे पर्यटक स्थल है जैसे हरिद्वार,ऋषिकेश ,मंसूरी आदि ऐसी जगहों पर यह योजना कारगर साबित हो रही है अभी भी पूरे उत्तराखंड में 500 से भी ज्यादा लाइसेंस धारक है
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर शिकायत भी आती है प्राइवेट नंबर पर बाइक चलाई जाती है उन पर हम चालान की कार्यवाही के साथसाथ रेंटल बाइक लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही भी करते है