उत्तराखंडदेहरादूनशासन प्रशासनशिक्षा

जिलाधिकारी ने किया आशा कार्यकत्रियों से संवाद

राजधानी देहरादून में डेंगू का खतरा लगातार बना हुआ है आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो अबतक करीब 9 मामले दर्ज हुए है जो ना के बराबर है,हालांकि पिछले सालों के मुकाबले मौजूदा समय में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों के बढ़ते खतरे पर अंकुश लगाने में सिस्टम सफल साबित हुआ है जिससे डेंगू पर लगाम लग पाई है लेकिन अभी भी खतरा बरकरार है अब ऐसे में जिलाधिकारी सविन बंसल का डेंगू के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है, जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि डेंगू के खतरे को देखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है,वहीं आज आशा कार्यकर्तियों के साथ एक संवाद कार्यक्रम स्थापित किया गया जिसमें बढ़ते डेंगू के खतरे के साथ जन जागरूकता पर चर्चा की गई और किस तरह से डेंगू पर काबू पाया जा सकता है इस पर भी जोर दिया गया,वहीं संवाद कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के साथ–साथ नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।