उत्तराखंडक्राइमदेहरादूनहरिद्वार

सघन चैकिंग के दौरान पुलिस को नकली नोट बनाने वाले गैंग चढ़ गया हत्थे

हरिद्वार पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हांसिल हुई जब सघन चैकिंग के दौरान पुलिस को नकली नोट बनाने वाले गैंग हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने पकड़े गए लोगों से पूछताछ की ओर कड़ी से कड़ी जोड़ी तो कुल 6 आरोपी पुलिस हिरासत में थे जिनके पास से अलग 2 लाख 25 हजार के नकली नोट बरामद हुए है।

मा0 मुख्यमंत्री की सख्ती का दिखा असर, चार दिन में खोलीं 307 सड़कें

पुलिस ने इनके पास से नकली नोट बनाने में इस्तेमाल होने वाले 2 प्रिंटर, 2 लैपटॉप, 3 आइफोन, 1 एनरॉइड़ 01 जिओ का कीपेड़ फोन, नोट छापने व जाली नोट तैयार करने के उपकरण व 2 बाइक भी बरामद की। एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि इन लोगों ने You Tube से देखकर नोट छापने की ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने बताया कि ये लोग देहरादून में किराए के मकान में रह कर जाली नोटों का कारोबार चला रहे थे। आरोपियों से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि अमीर बनने के लिए इन लोगों ने यह शॉर्टकट अपनाया था।
एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सुमन नगर पुलिया पर संदिग्ध दो मोटर साइकिलों में सवार 4 संदिग्धों को रोककर उनके कब्जे से 500 के 44 नोट कुल 22 हजार रूपये बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य साथी मोहित और विशाल के साथ सुद्धोवाला प्रेमनगर देहरादून में किराए के कमरे पर लैपटॉप व प्रिन्टर की मदद से नकली नोट बनाने का काम करना बताया। जिनको भी हरिद्वार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया।