उत्तराखंडदेहरादूनशिक्षा

विशेषज्ञों ने दिए बेहतर उद्यमी बनने के टिप्स

 ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को बेहतर उद्यमी बनने के टिप्स दिए।

उत्तराखण्ड द्वारा प्रस्तुत औचित्यपूर्ण प्रस्ताव के परिणामस्वरूप, केंद्र सरकार ने 20 सितंबर 2024 को कुल ₹65.38 करोड़ की राशि स्वीकृत की

 

ग्राफिक एरा के प्रो. के. पी. नौटियाल आॅडीटोरियम में एण्टरप्रिन्योशिप अवेयरनैस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन आज चीफ कन्सल्टेण्ट बी. एस. सजवान ने छात्र-छात्राओं को अपने आईडियाज को आगे लाने व नये स्र्टाटअप को शरू करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से नये स्किल्स सीखने व एक्सप्लोर करते रहने का आह्वान किया। चीफ कन्सल्टेण्ट अरूण बहादुर चांद ने युवाओं को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इन योजनाओं की मदद से युवा अपने आईडियाज व स्टार्टअप को आगे बढ़ा सकेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यावसाय विकास संस्थान के सहयोग से किया। कार्यक्रम में कुलपति डा. संजय जसोला, स्कूल आॅफ मैनेजमेण्ट के एचओडी डा. विशाल सागर, असिस्टेण्ट डीन ट्रेनिंग एण्ड प्रोजक्ट डा. श्याम कापरी और विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं मौजूूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. श्वेता चैहान ने किया