Gstउत्तराखंडदेहरादूनशासन प्रशासन

जीएसटी चोरी करना पड़ सकता है महंगा जीएसटी विभाग ने चलाया विशेष अभियान

त्योहारों के मद्देनजर जीएसटी विभाग ने चलाया विशेष अभियान

आशा रोड़ी चेकपोस्ट पर चलाया गया विशेष अभियान सभी वाहनों को किया जा रहा चेक

लाखों का जुर्माना वसूला

त्योहारों का सीजन नजदीक आते ही जीएसटी बचाने के लिए कई व्यापारी चेकिंग से बचकर निकलने की कोशिश करते हैं जिसके चलते उत्तराखंड सरकार को राजस्व की हानि होती है इस हानि को बचाने के लिए जीएसटी विभाग की तरफ से जीएसटी आयुक्त कर कमिश्नर ज्वाइंट कमिश्नर व डिप्टी कमिश्नर के निर्देशन में एक विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें खासकर ट्रांसपोर्ट लॉजिस्टिक्स आदि की गाड़ियों को चेक किया जा रहा है और चेक ही नहीं किया जा रहा बल्कि भौतिक सत्यापन के बाद यदि किसी भी गाड़ी में जीएसटी की चोरी पकड़ी जाती है तो उस व्यापारी पर जीएसटी के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जाता है जीएसटी अधिकारी ने बताया कि हमारी तरफ से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी गाड़ियों को चेक किया जाता है और भौतिक सत्यापन के लिए गाड़ियों को आशा रोडी चेक पोस्ट पर लाया जाता है और यहां पर उनकी चेकिंग की जाती है यदि चेकिंग के दौरान उनके पर पत्रों में या फिर गाड़ी में भरे समान में कोई कमी दिखती है या ऐसा लगता है कि जीएसटी चोरी की जा रही है तो उस पर जीएसटी के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जाता है आज भी लाखों रुपए का जुर्माना ऐसे ही गाड़ी वालों से वसूला गया है इसके साथ उन्होंने बताया कि यह अभियान हमारा आगे भी चलता रहेगा और यदि हमें कहीं से शिकायत मिलती है कि जीएसटी की चोरी की जा रही है तो उस पर भी हम छापेमारी करते हैं