उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

बीजेपी ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में जीत का किया दवा

 

 

उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए होने वाले उप चुनाव में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दलों की प्रतिष्ठा का सवाल बना है। हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी ने इस सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। बीजेपी विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है और यहां पर उपचुनाव में दोनों राष्ट्रीय दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एक बार फिर से दोहराया है कि इस उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को पिछले चुनाव से अधिक मतों से जीत मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों वह खुद केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे और वहां पर आगामी चुनावी रणनीति को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई जगह पर बैठकें भी की गई। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी का फोकस नामांकन पर है और बूथ कमेटियों के गठन के साथ उनकी मजबूती पर है।