Gstअल्मोड़ाउत्तराखंडदेहरादूननगर निगमराजनीति

भाजपा ने कोर्ट को किया गुमराह,

 

नगर निगम, छात्र संघ सहकारिता के चुनावों के बाद अब पंचायत चुनाव भी टाले जाने पर सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व राज्यमंत्री और उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने इसे सीधे-सीधे “हिटलरशाही” करार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव न कराकर लोकतंत्र का गला घोंट रही है और जनता के अधिकारों को कुचल रही है। आगे नवीन जोशी ने कहा कि सरकार ने चुनावों को टालने के लिए कई बार कोर्ट में झूठ बोला है, जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कोर्ट से अपील की कि वह इस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर सरकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।