डा. अनुभा रेक्स कर्मवीर से सम्मानित
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की शिक्षिका डा. अनुभा पुण्डीर को रेक्स कर्मवीर से नवाजा गया।
डा. अनुभा 12 वर्षांे से सिंगल यूस प्लास्टिक के प्रति लोगो को जागरूक व समाज में बदलाव लाने के लिए अनकों महत्वपूर्ण कदम उठाती आईं है। इसके लिए उनको श्रीराम मिलेनियम स्कूल, नोएडा में एनजीओ के अंतर्राष्ट्रीय परीसंघ (आई कांगो) और संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से प्लेटिनियम चक्र प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व भी डा. अनुभा को रेक्स कर्मवीर गोल्ड से सम्मानित किया जा चुका है।