उत्तराखंडलक्सरहरिद्वार

10 लाख की स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

लोकेशन लक्सर

संवाददाता संजय कुमार

  •  लक्सर पुलिस ने करीब 10 लाख की स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 110 ग्राम स्मैक मिली। यह स्मैक वह लक्सर में तस्करी करने के लिए लाया था। वह इसकी डिलीवरी कर पाता उससे पहले ही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे धर लिया और उसके खिलाफ संबंधी धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। बरामद स्मैक की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
  • लक्सर पुलिस ने क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चला रखा है। पुलिस की अलग-अलग टीम व सभी कोतवाली चौकी क्षेत्र मुखबिर की सूचना के आधार पर नशे का कारोबार करने वालों की धर पकड़ में लगे हुए हैं। इसके चलते ही गुरुवार को लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान, एसएसआई मनोज गैरोला, सिपाही रियाज व प्रभाकर थपलियाल की टीम लक्सर रायसी हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। पुलिस को एक स्मैक तस्कर की तलाश थी। इसी दौरान उन्होंने एक संबंधित व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से स्मैक की एक बड़ी खेप बरामद हुई। पूछताछ में स्मैक तस्कर ने अपना नाम महफूज खान पुत्र शान अली निवासी बरेली (उत्तर प्रदेश) के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहपुरा का निवासी बताया। इसके अलावा पूछताछ में उसने बताया कि वह लंबे समय से बरेली से स्मैक की तस्करी अलग-अलग स्थान पर कर रहा था। इस बार भी लक्सर में बंटी ऊर्फ मुन्ना नाम के किसी व्यक्ति ने उसे 110 ग्राम स्मैक का ऑर्डर दिया था। उसी को स्मैक की डिलीवरी देने वह लक्सर आ रहा था पर पुलिस ने डिलीवरी से पहले ही उसे पकड़ लिया। उसके पास से छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 1100 रुपए भी पुलिस ने बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया कर उसे जेल भेज दिया है। साथ ही स्मैक की डिलीवरी लेने वाले लक्सर के स्मैक तस्कर की भी तलाश की जा रही है जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *