पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर किया फायर, पुलिस द्वारा बचाव में किये गये जबाबी फायर में दो बदमाश हुये घायल
वादिनी श्रीमती उषा देवी पत्नी लालता प्रसाद, निवासी भट्टा कॉलोनी हरबंस वाला बसंत विहार देहरादून द्वारा थाना बसंत विहार पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दिनांक 17/01/2025 को उनकी गाय को चोरी करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना वसंत विहार पर मुकदमा अपराध संख्या 12 /25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। अभियोग की प्रारंभिक विवेचना में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा उक्त गौवंश को टी स्टेट के पास अवैध रूप से कटान किए जाने के साक्ष्य प्राप्त हुए, जिसकी पशु चिकित्सक से जांच कराई गई, जिसके द्वारा गोवंश कटान की पुष्टि की गई, जिस पर अभियोग में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध गौवध की संबंधित धाराओं की वृद्धि की गयी।
घटना 2- दिनांक 19.01.2025 को कोतवाली पटेलनगर को पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत अल्का डेयरी के बगल में एक सूखे तालाब के पास गौ वंश के कटी अवस्था में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुयी प्राप्त सूचना पर कोतवाली पटेलनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा मौके पर दो गौ वंश कटी हुयी अवस्था में पड़े थे मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर पशु मांस का परिक्षण कराया गया तो पशु चिकित्सक द्वारा उसके गौ मांस होने की पुष्टि की गयी घटना के सम्बन्ध में चौकी प्रभारी आईएसबीटी द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 39/2025, धारा 11 (1)/3/5 उत्तराखण्ड गौ -वशं संरक्षण अधिनियम तथा 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनयम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया।
उक्त घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटनाओं के अनावरण तथा अभियुक्तों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये गये जिस पर अभियुक्तों की धर पकड़ हेतु अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित टीमों द्वारा घटना स्थल व उसके आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुये मुखबिर के माध्यम से संदिग्ध अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारियाँ एकत्रित की गयी। इसी बीच आज दिनांक 20.01.2025 की तड़के सुबह थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा दरू चौक के पास चौकिंग के दौरान एक इलैक्ट्रिक टेम्पों में सवार तीन व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया तो टेम्पो सवार व्यक्ति टेम्पो को तेजी से चलाते हुये मौके से फरार हो गये, जिस पर अलग- अलग पुलिस टीमों द्वारा संदिग्ध टेम्पो की तलाश करते हुये उसे हरबजवाला के पास घेर लिया गया।
स्वंय को पुलिस टीम से घिरता हुआ देख टेम्पो सवार व्यक्तियों द्वारा टेम्पो को टी स्टेट की ओर कच्चे रास्ते पर तेजी से भगा दिया, जहाँ कुछ दूर आगे जाने के बाद उक्त टेम्पो अनियन्त्रित होकर पलट गया तथा टेम्पो सवार व्यक्ति टेम्पो से निकल कर जंगल की ओर भागे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, पुलिस द्वारा अपने बचाव में किये गये जबाबी फायर में एक बदमाश आरिश पुत्र कल्लू के पैर तथा दूसरे बदमाश वकील उर्फ छोटा पुत्र नजीर के हाथ में गोली लगी जिन्हें पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया।
मुठभेड़ के दौरान तीसरा व्यक्ति जंगल की ओर भाग गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा टी स्टेट के जंगलों से गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान नदीम निवासी सहारनपुर के रूप में हुयी। मौके से पुलिस टीम को बदमाशों के पास से दो 315 बोर के तमंचे 04 खोखा कारतूस तथा मौके पर पल्टे टेम्पो से गौ कशी में प्रयुक्त 01 चापड़, 01 कुल्हाड़ी तथा 01 छुरी बरामद हुयी।
पूछताछ का विवरणः-
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह काफी लम्बे समय से गौकशी के कार्य में लिप्त हैं। दिनांक 17/01/2025 को वह अपने एक अन्य साथी फरमान के साथ सहारनपुर से देहरादून आये थे, जहाँ उनके द्वारा दिनांक 17.01.2025 को टी स्टेट के पास से एक गाय को चोरी कर उसका अवैध कटान किया गया था उसके बाद अभियुक्तों द्वारा दिनांक 19.01.2025 को पटेलनगर क्षेत्र में भी गौ कशी की घटना को अंजाम दिया गया था उक्त घटनाओं को अंजाम देने के बाद उनके द्वारा पशु मांस को अभियुक्त नदीम के टेम्पों से तस्करी कर ले जाया गया था जिसे उनके द्वारा तुन्तोवाला निवासी अनीश नाम के व्यक्ति को आगे बेचने के लिये सप्लाई किया गया था, आज भी अभियुक्त गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।