स्वच्छता सर्वेक्षण में देहरादून को नंबर एक पर लाने के लिए नगर निगम ने कसी कमर नगर आयुक्त नमामि बंसल ने कर डाली अपील
रिपोर्ट धनराज गर्ग
– आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया है। इसके तगत लोगों से निकायों में सफाई व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है। नगर आयुक्त देहरादून नमामि बंसल ने लोगों से अपील की है कि सभी शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अपना फीडबैक जरूर दें। साथ ही उन्होने स्वच्छता बनाए रखने की भी लोगों से अपील की है।
वहीं नगर आयुक्त ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए कई कार्य योजना तैयार की गई है। इसके तहत दून की रिस्पना नदीं की सफाई व्यवस्था के साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही रिसाईकिलिंग का कार्य किया जा रहा है जिससे स्वच्छ दून सुंदर दून के साथ ही सर्वेक्षण में प्रदर्शन बेहतर हो सके