उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा ईनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे 01 माह के अभियान के तहत गिरफ्तारी

पुलिस महानिदेशक,उत्तराखण्ड, श्री दीपम सेठ महोदय द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में जघन्य अपराधों में लम्बे समय से वांछित इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर को विशेष रूप से निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ श्री नवनीत सिंह द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ श्री आर0बी0 चमोला के निकट पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन कर उपरोक्त लम्बे समय से फरार अपराधी की गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में एसटीएफ की कुमायूँ युनिट द्वारा कल थाना रुद्रपुर के 25 हजार रु. के ईनामी अपराधी गुरदीप सिंह उर्फ गुरप्रीत पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी सिंह हाईटेक इंजीनियर्स रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर को सुदूर हिमाचल प्रदेश के थाना सदर, ऊना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए ईनामी की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ की गठित टीम द्वारा प्राप्त तकनीकी तथा भौतिक सूचनाओं का विश्लेषण करते हुये पिछले 01माह से काम करते हुए अपने अथक प्रयास से उक्त अपराधी की पहचान स्थापित की फिर टीम के द्वारा हिमाचल प्रदेश से उसकी गिरफ्तारी की गयी। एसटीएफ की इस कार्यवाही में उ0नि0 बृजभूषण गुररानी व अ0उ0नि0 प्रकाश भगत(सर्विलांस) की विशेष भूमिका रही।
घटना का विवरणः-
अभियुक्त गुरदीप सिंह द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर मेरठ निवासी ले0कर्नल से0नि0 श्री रक्षित कुमार से मकान व प्लाट दिखाने के नाम पर जालसाजी व धोखाधड़ी करके कुल 2737000 रु. की ठगी की गयी थी जिस सम्बन्ध में दिनाँक 22 नवम्बर 2020 को कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसके बाद से ही अभियुक्त अपने परिवार के साथ फरार हो गया था। और पिछले 4 वर्ष से उसका कहीं कोई पता नही चल सका था।

ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु की गई कार्यवाही का विवरणः-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ श्री नवनीत सिंह के निर्देशन में फरार अपराधी गुरदीप सिंह से सम्बन्धित पुर्व में किये गये तकनीकी एवं भौतिक सूचनाओं जैसे अपराधी का फिंगर प्रिन्ट, वाईस सैम्पल व अन्य दस्तावेजो का पुनः बारीकी से विशलेषण किया गया। विशलेषण से प्राप्त नए तथ्यों का डिजीटल एवं भौतिक सत्यापन हेतु टीम को हिमाचल प्रदेश भेजा गया। टीम द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को चिन्ह्ति किया गया जिसके पास बॉबी ठाकुर पुत्र सुरेन्द्र ठाकुर निवासी म0न0 81, वार्ड न. 6 ,मेन रोड हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश का आधार पहचान पत्र था। अपराधी के चेहरे के मिलान हेतु भी विभिन्न साफ्टवेयर का प्रयोग किया, टीम द्वारा पहचान को स्थापित हो जाने पर अभियुक्त को कल दिनाँक 02.03.2025 को हिमाचल प्रदेश के ऊना से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- गुरदीप सिंह उर्फ गुरप्रीत सिंह पुत्र सुरेंद्र, निवासी सिंह हाईटेक इंजीनियर, रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर।