उत्तराखंडदेहरादूनशासन प्रशासनस्मार्ट सिटी

लाख विरोध के बाद उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर लगना शुरू,

अब पलक झपकते ही उपभोक्ता को बिजली खपत की जानकारी मिल जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उपभोक्ता को बिल के लिए मीटर रीडर के आने का इंतजार भी नहीं करना होगा। जिससे बिल में लेटलतीफी भी नहीं होगी। 

दरसल हरिद्वार मंडल के हरिद्वार शहरी, ज्वालापुर, सिडकुल और लक्सर डिवीजन में ऊर्जा निगम ने स्मार्ट मीटर लगाना शुरू कर दिया है। हरिद्वार मंडल में 1,98,000 स्मार्ट मीटर लगाए जाने का लक्ष्य है, जिसके लिए प्रतिमाह 10 प्रतिशत मीटर लगाए जाने हैं। जिसके सापेक्ष फरवरी में ऊर्जा निगम की ओर से 6,042 स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। हालांकि तय लक्ष्य के अनुसार ऊर्जा निगम की रफ्तार धीमी है।

स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में कई प्रकार की भ्रांतियां हैं। जिसके चलते भी ऊर्जा निगम तय लक्ष्य को पूरा करने में धीमा पड़ रहा है, लेकिन स्मार्ट मीटर पूर्व की भांति ही रहेगा। इसमें प्रीपेड जैसा कुछ नहीं होगा। बिल आने के बाद ही उपभोक्ता को देना होगा। वहीं शुरुआती दौर में सभी प्रशासनिक भवनों और अधिकारियों के आवास, सरकारी कार्यालयों और सरकारी कर्मचारियों के आवासों पर सबसे पहले स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।  साथ ही, लोगों को स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है।