एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस लाइन में थाना प्रभारियों की ली मासिक अपराध समीक्षा बैठक
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस लाइन में थाना प्रभारियों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज करें और आईटी एक्ट की धाराओं में बढ़ोतरी करते हुए नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करें। एसएसपी ने बताया कि त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारीयो के साथ-साथ आगामी कावड़ यात्रा की तैयारी को लेकर भी पुलिस प्रशासन को निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान बैठक में बेहतरीन काम करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया गया उन्होंने बताया कि गर्मियों का सीजन आते ही अलकनंदा सहित जनपद के अंदर बहने वाली नदियों में नहाने वालों की तादाद भी बढ़ जाती है जिसके कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है जिसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को नदियों के किनारे गस्त करने के निर्देश भी जारी किए साथ ही नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।