आपदाउत्तरकाशीउत्तराखंडदेहरादून

उत्तरकाशी आपदा: हर्षिल में आर्मी हेलीपैड सक्रिय, रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, CM धामी ग्राउंड जीरो पर

उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में आई आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाई जा रही है। आपदा प्रबंधन के राज्य मंत्री विनय रुहेला ने बताया कि हर्षिल में आर्मी हेलीपैड को सक्रिय कर दिया गया है। देहरादून से 3 हेलिकॉप्टर के माध्यम से डॉक्टरों की टीम और आवश्यक मानव संसाधन को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं और हालात की लगातार निगरानी कर रहे हैं। SDRF समेत सेना और अन्य टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरी ताकत से जुटी हुई हैं भारतीय वायुसेना के 3 चिनूक हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं, जिनके माध्यम से भारी मशीनरी प्रभावित क्षेत्रों में भेजी जाएगी ताकि मलबा हटाने और राहत पहुंचाने का कार्य तेज हो सके गंगोत्री में फंसे करीब 400 श्रद्धालुओं को हेलिकॉप्टर के जरिए सुरक्षित उत्तरकाशी लाया जाएगा। वहीं, इस आपदा में अब तक 5 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। सरकार ने राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके।