दिवाली पर देहरादून में आग का तांडव
दीपावली में देहरादून में आग का तांडव देखने को मिला। शहर में दीपावली के दिन आग की 19 घटनाएं सामने आई है। जिसके कारण देहरादून अग्निशमन विभाग रात भर एक्टिव नज़र आया। इस दौरान शहर में दहशत का माहोल बना रहा । घटनाओं में आग का मुख्य कारण आतिशबाजी ही थी ।
सुरंग में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकालना पहली प्राथमिकता : मुख्यमंत्री
दरअसल देहरादून में दीवाली के दिन कई जगह आग लगने की घटना सामने आई थी। जिसमे प्रेमनगर में शॉपिंग स्टोर और श्रीरामपुरम में हार्डवेयर का गोडाउन में सबसे भीषण आग देखने को मिली । जिसमे लाखों का सामान खाक हो गया। जिसको कड़ी मशाकत के बाद बुझाया गया । देहरादून सीएफओ वी बी यादव ने बताया की दीपावली के मध्य नजर सभी टीमों को एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत दून शहर में सफलता पूर्वक आग पर काबू पाया गया ।