उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

किराये के मकान में अनैतिक देह व्यापार करवा रहे केयर टेकर सहित 05 अभियुक्तों ( 02 महिला, 03 पुरुषों ) को मौके से किया गिरफ्तार

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यमों से विकास नगर क्षेत्रान्तर्गत हरबर्टपुर में स्थित एक मकान में अनैतिक देह व्यापार करवाये जाने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिस पर AHTU देहरादून तथा विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 01/09/2025 की रात्रि में हरबर्टपुर स्थित सोनिया बस्ती निकट बिजली घर के पास वार्ड नंबर 5 में एक मकान में औचक छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को मकान के अलग-अलग कमरों में 02 पुरुष तथा 02 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली, जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।

मौके से पुलिस टीम द्वारा मकान के केयर टेकर सहित सभी 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कोतवाली विकासनगर में मु०अ०सँ०- 249/25 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में मकान के केयर टेकर जय नारायण शर्मा पुत्र मनीष महेश आनंद शर्मा द्वारा बताया गया कि उक्त मकान को राजकुमार नाम के व्यक्ति द्वारा किराये पर लिया गया है, जिसमे उनके द्वारा बाहरी राज्यों की रहने वाली महिलाओं को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार करवाया जाता है तथा अभियुक्त जय नारायण द्वारा उक्त मकान की देखभाल तथा प्रबंधन का कार्य देखा जाता है। अभियुक्त राजकुमार द्वारा ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर उनसे डील करते हुए कमरे में बुलाया जाता है तथा अभियुक्त जय नारायण द्वारा उनसे पैसे लेकर उन्हें महिलाओं/युवतियों के पास भेजा जाता है। फरार अभियुक्त राजकुमार पूर्व में भी अनैतिक देह व्यापार में जेल जा चुका है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही है।