टनल के अंदर फंसे लोगों की सुरक्षित होने की खबर
उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे को आज तीसरा दिन है। टनल हादसे में फंसे 40 मजदूर का रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है टनल के अंदर ऑक्सीजन और खाना 4 इंच की ऑक्सीजन पाइप से सप्लाई किया जा रहा है जो पाइप पहले पानी की निकासी के लिए लगाया गया था उसी के जरिए खाना और ऑक्सीजन भेजा जा रहा है आज इसकी पुष्टि भी हुई है कि वहां से लोग इसी पाइप के जरिए सुरक्षित होने का संदेश भी दे रहे हैं तो वहीं सिलक्यारा टनल हादसे मैं अंदर फंसे हुए लोगों को कैसे खाना पानी ऑक्सीजन और उनसे बात की जा रही है उस पर पूरी जानकारी दी एनडीआरफ सेकंड कमान अधिकारी रवि शंकर बधनी ने —