उत्तराखंडदेहरादूनशासन प्रशासनहरिद्वार

सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती का एक के बाद एक सिंघम एक्शन

आपको बता दे वैसे तो सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती कारवाई करती नजर आती हैं लेकिन जब से मध्य प्रदेश में कप सिरप पीने से 15 बच्चों की मौत हुई है तब से केंद्रीय नियंत्रण विभाग एवं उत्तराखंड ड्रग विभाग द्वारा लगातार सिरप बनाने वाली कंपनी और दवा की दुकानों कर कारवाई की जा रही है।अगर हरिद्वार की बात करे तो सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने पहले भगवानपुर स्थित सिरप बनाने पर अली कंपनी का ओचक निरक्षण किया और फिर कई दवा की दुकानों में सिरप की जांच की।उनमें से कुछ संपल जांच के लिए भिजवाए।वही दूसरी ओर सिडकुल स्थिति आईपी 2 फैक्ट्री में कम सिरप बनाने के दौरान नियमों की खुले आम अनदेखी की जा रही थी। उत्पादन प्रक्रिया में गंभीर खामियां पाए जाने पर तुरंत कारवाई करते हुए पूरा स्टॉक सरल किया गया और औषधि विभाग की और से कंपनी का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई।