खनन माफियो ने सरकारी कार्य में पंहुचाई बाधा
कोटद्वार में खनन माफियो की गुंडागर्दी के आगे प्रशासन लाचार नजर आ रहा है। खानापूर्ति के लिए तहसील प्रशासन द्वारा खनन माफियों पर शिकंजा कसने का प्रयास तो करता है लेकिन उसमे भी तहसील प्रशासन कामयाब नही हो पाता है। तहसील कर्मियों ने देर रात अवैध खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां को कौड़िया चेकपोस्ट पर रोक कर उनसे रवन्ने दिखाने को कहा तो वह रवन्ने नही दिखा पाए
2020 में धन स्वीकृति के बावजूद हिंडोला खाल -कूरीखाल- नीरगड्डू मोटर मार्ग खस्ताहाल,
जिसमे तहसील कर्मी ट्रैक्टर ट्रॉलियो को तहसील ला रहे थे…उसी दौरान खनन माफिया वहां आकर सरकारी काम मे बाधा डालते हुए तहसील कर्मियों के साथ छीना झपटी कर मारपीट पर उतर आए और ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा कर ले गए। जिसमे उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि कुछ अज्ञात लोग आये और हमारे कर्मचारियों के साथ मारपीट और गाली गलौच करने लगे और ट्रैक्टर ट्रॉलियों को छुड़ा कर यूपी की तरफ ले गए….सभी के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने पर मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है।