न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा मदन लाल आखिर कब मिलेगा न्याय
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मंत्री पुष्कर सिंह धामी भले ही जनता की समस्या को दूर करने के लिए लगातार अधिकारियों को निर्देश देते हो कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए भी लगातार पुलिस कर्मचारियों को भी निर्देश दिए जाते हैं लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस कर्मी कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है ऐसा ही एक मामला हमारे संज्ञान में आया है की थाना बसंत विहार के अंतर्गत पड़ने वाले पीतांबर ग्राम में एक व्यक्ति के मकान को जबरन कब्जा लिया गया। और उसका दरवाजा भी कुल्हाड़ी के द्वारा तोड़ दिया गया। और सारा सामान बाहर फेंक दिया।
जिसकी गुहार पीड़ित व्यक्ति दर-दर भटककर लगा रहा है लेकिन पीड़ित व्यक्ति की कोई भी सुनने के लिए तैयार नहीं है हाल ही में पीड़ित व्यक्ति के साथ मारपीट भी की गई लेकिन पीड़ित व्यक्ति ने 112 नंबर पर कई बार कॉल करने के बावजूद भी पुलिस मौके पर नहीं आई अब पीड़ित व्यक्ति मदनलाल दर दर के ठोकरे खाते हुए मीडिया के सामने आया है और मीडिया से उम्मीद जताई है कि उसको न्याय मिलेगा अब देखने वाली बात होगी कि क्या पीड़ित व्यक्ति मदनलाल को उसका घर वापस मिलता है या नहीं