गाड़ियों को स्क्रैप करने के लिए एक प्रतिनिधि किया गया अपॉइंट
उत्तराखंड में स्क्रैप पॉलिसी 7 नवंबर 2023 से लागू की जा चुकी है हालांकि केवल रूडकी में स्क्रैप सेंटर होने के कारण आम जनमानस को सहूलियत नहीं मिल पा रही थी |
एक दिन में सर्वाधिक 18 जीआई प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला उत्तराखण्ड बना पहला राज्य
हालांकि Rto देहरादून सुनील शर्मा ने इका हल निकाल लिया है , अब आपको अपनी गाड़ी स्क्रैप करवाने के लिए रूडकी जाने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी
rto देहरादून में गाड़ियों को स्क्रैप करने के लिए अब एक प्रतिनिधि अपॉइंट किया गया है जिस से अपनी गाड़ी स्क्रैप करवाने आये लोगों के लिए सहूलियत मिल पायेगी |
rto सुनील शर्मा ने बताया कि अपनी गाड़ी की डीटेल्स देने के बाद स्क्रैप पॉलिसी के तहत डोर तो डोर गाड़ियों को उठा कर स्क्रैप किया जायेगा