ललक्सर में नाव से पार कराई जाती है ट्रैक्टर ट्राली
लोकेशन लक्सर
संवाददाता संजय कुमार
कभी गाड़ी नाव पर और कभी नाव गाड़ी पर, वाली कहावत तो आप सभी ने सुनी होगी। इसी कहावत को चरितार्थ किया जा रहा है सुल्तानपुर में गंगा से सटे गांव वालो द्वारा, गंगा को नाव के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली और बैल गाड़ी को पार कराकर हजारों किसान गंगा पार अपने खेतो में खेती करने के लिए जाते है। यहां पर गंगा से सटे रामपुर रायघटी, शिवपुरी, रणजीतपुर, कबूलपुरी, बाड़ीटीप और फतवा गांव के किसानों की करीब 1200 हेक्टेयर जमीन गंगा के बहाव के दूसरी ओर है। इसके चलते इन गांवों के हजारों किसानों को रोजाना अपनी खेती करने के लिए गंगा पार जाना पड़ता है। अपनी फसल की कटाई कर ट्रैक्टर से वापस लौटते समय गंगा का बहाव आड़े आता है। तेज बहाव और पानी की गहराई अधिक होने के कारण ट्रैक्टर को पानी से निकालना असंभव कार्य है। इसके विकल्प के लिए गांव वाले गन्ने और चारे से भरी ट्रैक्टर ट्राली और बुग्गी को नाव के द्वारा पार कराया जाता है। किसान चंद्रमोहन, अवनीश, खिलाराम, रंजन आदि ने बताया कि वह नाव से 100 कुंतल से अधिक का वजन दूसरी ओर से नाव द्वारा अपने गांव ले आते हैं। यह बात जितनी हैरान करने वाली है उतनी ही जोखिम भरी हुई भी है। कई बार गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ने से यह लोग गंगा के बीच में फंस जाते हैं और कई बार पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर इन लोगों की जान बचाई है। लेकिन इसके बाद भी यह लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी जीविका के लिए एक ओर से दूसरी ओर जाने को मजबूर हैं।