न्यायालय के आदेशों की उड़ रही धज्जियां प्रशासन मौन आखिर क्यों ?
न्यायालय के आदेशों की उड़ रही धज्जियां प्रशासन मौन आखिर क्यों
आपको बताते चले की पलटन बाज़ार में लग रहे गुप्ता मार्केट में कुछ अवैध फड़ संचालकों द्वारा अवैध तरीक़े से फड़ बाज़ार लगाया जा रहा था जिसपर न्यायालय द्वारा सभी विभागाओं की एनओसी माँगी गई थी और तब तक इस अवैध फड़ बाज़ार को बंद रखने के आदेश दिये गये थे जिसके बाद कुछ दिन फड़ बंद रखा गया लेकिन आज दिनांक 24/12/2023 को गुप्ता मार्केट संचालित की जा रही है और न्यायालय के आदेशों की धजियाँ उड़ायी जा रही है न्यायालय का डर ख़त्म हो चुका है पूरे ग्राउंड में फड़ बाज़ार संचालित किया जा रहा है शासन प्रशासन मौन है आखिर क्यों अब इस फड़ पर व्यापारियों ने अपनी आपत्ति जताई है व्यापारी नेता पंकज डीडान का कहना है की यह भूमि नजूल की भूमि है और यहां बाहर से आने वाले लोग फड़ लगाते है जिनका कोई भी वेरिफिकेशन नही है और न्यायालय की ओर से इस भूमि पर फड़ लगाने के लिए कई विभागों की एनओसी मांगी गई थी और आदेश दिया गया था की जब तक सभी विभागों की एनओसी नही आती है तब तक यह बाजार बंद रहेगा लेकिन उसके बावजूद भी यह बाजार खुला है जिससे साफ प्रतीत होता है की कही न की न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है आखिर समझ नही आ रहा है इन फड़ लगाने वालो को किसका संरक्षण है वही उन्होंने मांग की है कि शासन प्रशासन इसका संज्ञान ले और इसे बंद करवाए समस्त व्यापारी इस फड़ बाज़ार से प्रभावित हो रहा है और यह बाहर से आये हुए लोग यहाँ के स्थानीय लोगो का रोज़गार छीन रहे हैं साथ ही बिना जीएसटी दिया माल बेच रहे हैं इनके ट्रक को भी शायद आशा रोढ़ी पर रोका नहीं जा रहा है धड़ल्ले से यह सब काम हो रहा है प्रशासन इसका संज्ञान लेते हुए इसे जल्द से जल्द बंद करवाये और न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का पालन करवायें।