उत्तराखंड

(उत्तराखंड)अब राज्य को मिली एक और इन्डोर और आउटडोर स्टेडियम की सौगात.इस मैदान का हुआ चयन

अब राज्य को एक और इनडोर और आउटडोर स्टेडियम मिलने जा रहा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किये गये घोषणा का अमल तथा क्षेत्रीय विधायक के प्रयासो से रुद्रपुर के मोदी मैदान में (इन्डोर व आउटडोर) स्टेडियम निर्माण की जनपद को बड़ी सौगात मिली है ।
गुरूवार को जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा (इन्डोर व आउटडोर) स्टेडियम बनाये जाने को लेकर बैठक आयोजित हुई। उन्होने कहा कि जनसुविधाओं व शहर का हो रहे विस्तार को देखते हुये (इन्डोर व आउटडोर) स्टेडियम निर्माण हेतु मोदी मैदान की भूमि उपयुक्त पायी गयी है। उन्होने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, जिला क्रीडा अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था परियोजना प्रबन्धक अस्थाई निर्माण इकाई (खेल), उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास निर्माण निगम देहरादून को निर्देश दिये कि चयनित भूमि का सर्वे कर प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आधुनिक स्टेडियम निर्माण हेतु पार्किगं आदि सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये प्रपोजल किया जाये। उन्होने कहा कि स्टेडियम के निर्माण होने से स्थानीय जनता व युवाओं को काफी सहुलियत मिलेगी। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देशित करते हुये कहा कि चयनित भूमि को खेल विभाग के नाम हस्तान्तरित करने की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करें।
नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने बताया कि चयनित भूमि मोदी मैदान लगभग 80 हजार वर्गमीटर (लगभग 20 एकड़) भूमि है।बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, ओसी गौरव पाण्डेय, जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार, परियोजना प्रबन्धक अस्थाई निर्माण इकाई (खेल), उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास निर्माण निगम देहरादून के अधिशासी अभियन्ता आरसी जोशी, तहसीलदार दिनेश कुटोला आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *