उत्तराखंडदेहरादूनरामनगरशासन प्रशासन

घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग करते पकड़ी गई दो दुकानें

रामनगर में प्रशासनिक टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक उपयोग के मामले में दो दुकानों पर छापेमारी की,इस दौरान दोनों दुकानों से कुल तीन घरेलू गैस सिलेंडर बरामद कर उन्हें मौके पर ही जप्त कर लिया गया.एसडीएम प्रमोद कुमार के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि प्रशासन की टीममोहल्ला खताड़ी क्षेत्र में पहुंची, तो टीम की नजर दो दुकानों पर पड़ी, जहां घरेलू गैस सिलेंडरों का खुलेआम व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था,टीम ने तुरंत दोनों दुकानों की जांच की और मौके से तीन घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए.मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग करना पूरी तरह से अवैध है और यह कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है,उन्होंने बताया कि पूर्ति निरीक्षक को मौके पर बुलाकर सभी सिलेंडरों को जप्त करने के निर्देश दिए गए हैं,साथ ही संबंधित दुकानदारों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी,एसडीएम ने कहा कि अब ऐसे मामलों में कोई ढील नहीं दी जाएगी, उन्होंने पूर्ति विभाग को निर्देशित किया है कि वह रोजाना अभियान चलाकर ऐसी गतिविधियों पर निगरानी रखें और उसकी जानकारी प्रतिदिन एसडीएम कार्यालय को सौंपें,उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घरेलू उपयोग के लिए जारी गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक तौर पर इस्तेमाल करना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह जानमाल के खतरे को भी बढ़ा सकता है.