उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

चारों तरफ हाहाकार, अपनी ही पीठ थपथपा रही सरकार

: उत्तराखंड में धामी सरकार के 3 साल पूरे होने का जहां जश्न मनाया जा रहा है, वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस बीजेपी सरकार को आड़े हाथों ले रही है… पूर्व मंत्री और चकराता विधायक प्रीतम सिंह चौहान का कहना है कि उत्तराखंड में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है, चारों तरफ हाहाकार है, कानून व्यवस्था ठप है, महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं, चार धाम में अव्यवस्थाओं का आलम चरम पर है और सरकार अपनी ही पीठ अपने ही हाथ से थपथपा रही है, उन्होंने कहा कि भाजपा मात्र सांप्रदायिकता का नंगा नाच कर सत्ता में बना रहने के अलावा और कुछ नहीं कर रही है। उनका कहना है कि आम जनता के जो तमाम सवाल हैं उसका जवाब सरकार को देना पड़ेगा।