उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते 175 सड़के बंद, आवागमन प्रभावित
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में इस समय छोटी बड़ी कुल मिलाकर 175 सड़कें बंद हैं। पीडब्ल्यूडी
के मुख्य अभियंता राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि इन बंद सड़कों में पीएमजीएसवाई और पीडब्ल्यूडी की सड़कें हैं। उन्होंने बताया कि पेंच नेशनल हाईवे की सड़कें भी फिलहाल बंद हैं। इन सड़कों को खोलने के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 668 मशीनों को काम पर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकांश जगहों पर सड़कों को खोलने का काम मशीनों के जरिए ही कराया जाता है मैनपॉवर का काम काफी कम होता है। चार धाम यात्रा रोड पर सके इस समय सुचारू हैं इसके अलावा पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में भी आवागमन जारी है और वहां से भी सड़क बंद होने की कोई सूचना नहीं है। मुख्य अभियंता ने कहा कि लगातार बारिश हो रही है और जो 175 सड़कें बंद हैं वह एक-दो दिन में सुचारू हो जाएंगे।