उत्तराखंडऋषिकेशक्राइमदेहरादूनशराब

2 वाहनों से 25 पेटी अवैध शराब बरामद, तस्करी करते हुए 2 तस्करों को पकड़ा, वाहन किए गए सीज

हरिद्वार – देहरादून हाईवे पर आबकारी विभाग की टीम ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। छापेमारी केदौरान दो वाहनों से तस्करी हो रही 25 पेटियां शराब और बीयर की बरामद हुई है। साथ ही मौके पर दबोचे गए शराब तस्करी करते हुए चालकों को शराब तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। तस्करी में इस्तेमाल दोनों वाहनों को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। वहीं विभागीय टीम द्वारा अधिक जानकारी के लिए तस्करों से पूछताछ की जा रही है। इस बड़ी कार्रवाई की सूचना मिलते ही देहरादून से आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल मौके पर पहुंची।

वी.ओ : आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट से बातचीत कर शराब तस्करी का फीडबैक लिया। आबकारी आयुक्त ने बताया कि तस्करों की पहचान राहुल निवासी देहरादून और सुरेंद्र सिंह निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है। शराब और बीयर चंडीगढ़ ब्रांड की है। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम से बचने के लिए आरोपियों ने ज्यादातर हाईवे का इस्तेमाल नहीं किया और देहात क्षेत्र से होते हुए रायवाला तक पहुंच गए। यहां मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने वाहनों का पीछा किया और शराब की खेप को बरामद किया। फिलहाल इतना पता चला है कि आरोपी चंडीगढ़ से पहाड़ों में शराब सप्लाई का धंधा करते है।