गोली चलने की घटना में घायल होने के बावजूद डी०पी० सिंह, पी०सी०एस०, अधिशासी निदेशक द्वारा पूर्ण कराया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम
शुगर मिल परिसर में गोली चलने की घटना में घायल होने के बावजूद डी०पी० सिंह, पी०सी०एस०, अधिशासी निदेशक द्वारा पूर्ण कराया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम
शुगर मिल परिसर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में श्री डी०पी०सिंह, पी०सी०एस०, अधिशासी निदेशक द्वारा ध्वजारोहण किया जा रहा था। तत्समय सुरक्षाकर्मी से अचानक गोली चलने पर कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, इस घटना में अधिशासी निदेशक घायल हो गये। इसके बावजूद अधिशासी निदेशक द्वारा राष्ट्रध्वज का सम्मान करते हुए शुगर मिल डोईवाला में ध्वजारोहण किया गया, साथ ही उनके द्वारा राष्ट्रगान एवं संविधान उद्देशिका / शपथ पूर्ण करवायी गयी तथा कर्मचारियों/अधिकारियों एवं कृषकों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सम्बोधित भी किया तथा दर्द ज्यादा बढ़ने पर उनके द्वारा अपने सम्बोधन को शीघ्र पूर्ण कर अपनी वाणी को विराम दिया गया।
उक्त घटना में घायल होने के बावजूद श्री डी०पी० सिंह, पी०सी०एस० अधिकारी द्वारा राष्ट्रध्वज का जिस तरह से सम्मान किया गया, वो उनके राष्ट्रप्रेम की भावना एवं संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा को दर्शाता है। ऐसे कर्मठ एवं जूझारू अधिकारी उत्तराखण्ड राज्य के लिए गौरव की बात है।
थाना क्लेमेनटाउन को वर्ष 2023 के लिए प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन किया गया चयनित
उक्त घटना में श्री सुभाष सिंह पुत्र श्री रामलाल, सुरक्षाकर्मी को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया तथा उक्त घटना की जांच हेतु उच्च स्तरीय समिति का गठन कर दिया गया है।