जेल से रिहा होते ही अभियुक्त ने फिर लिया अपराध का सहारा
सोहन लाल सेमवाल पुत्र स्व0 रिखि राम सेमवाल निवासी प्रतीत नगर रायवाला द्वारा 112 पर सूचना दी गयी की उनके घर के बाहर खडी उनकी स्कूटी संख्या: यू0के0-14-डी-6826 को अज्ञात चोर द्वारा लाँक तोडकर चोरी कर लिया गया है। घटना के सम्बन्ध में थाना रायवाला पर मु0अ0सं0: 14/24 धारा: 379/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के जन्मदिवस पर ट्रैक सूट वितरण कार्यक्रम किया आयोजित
गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का मुआयना कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन कर संदिग्ध चोर के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे निरन्तर प्रयासों के परिणामस्वरूप मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त राकेश चौहान को प्रतीत नगर, सेमवाल काम्प्लैक्स के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरण: पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आपूर्ति हेतु उसके द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया। यह भी ज्ञात हुआ कि अभियुक्त करीब दो माह पूर्व अवैध चाकू रखने के अपराध में जेल गया था तथा दिनांक 29/01/24 को ही जेल से छूटकर बाहर आया था।