अंतर्जनपदीय नकबजनी गिरोह का किया खुलासा,दो मुख्य सदस्यों को किया गिरफ्तार
कोतवाली रुड़की पुलिस ने अंतर्जनपदीय नकबजनी गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के दो मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बंद मकान को निशाना बनाते थे। उनके पास से नकदी भी पुलिस द्वारा बरामद की गई है। शातिर रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देते थे। सोने के जेवरात व नगदी उनका टार्गेट होता था।
बर्फबारी के बीच वाहनों में फंसे लोगों को SDRF टीम ने निकाला सुरक्षित
आपको बता दें कि सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने बताया कि 20 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा दो मंजिली मकान के कमरे का ताला तोड़कर ज्वेलरी व नगदी चोरी की थी। इसके बाद 27 जनवरी की रात सिविल लाइन रुड़की स्थित घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की ज्वेलरी व नगदी भी चोरी की गई थी। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर मामले की जाँच शुरू की गई तो सामने आया कि चोर चिन्हित घरों के मुख्य दरवाजा के बजाए दीवार फांदकर छत पर चढ़े और फिर घर के अंदर घुसकर सिर्फ सोने के जेवरात व नगदी को अपना निशाना बनाया। वहीं जाँच में सामने आया कि दोनों घटनाओं को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है। वहीं संदिग्ध स्कूटी की पड़ताल कर स्कूटी मालिक को पुलिस टीम ने दबिश देकर हिरासत में लिया। पूछताछ इन पता चला कि स्कूटी मालिक ने ही अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रुड़की क्षेत्र की दोनों घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर गिरोह में सम्मिलित एक अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार गया जिनके कब्जे से 03 लाख 13 हजार रुपए नकदी और जेवलरी साथ ही बैंक खाते में 48000/- रुपए फ्रीज किए है और घटना में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद की गयी है। एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने बताया कि आरोपियों द्वारा देहरादून में भी चोरी लक घटना को अंजाम दिया गया था साथ ही गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।