सुल्तानपुर में बाग में ही काट दी अवैध कॉलोनी
लोकेशन लक्सर
लक्सर सुल्तानपुर नगर पंचायत बनने के साथ ही सुल्तानपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध कालोनियां बनाने का काम भी शुरू हो गया है। सुल्तानपुर से सटे खेतों को भू माफियाओं ने अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं कई स्थान पर तो बाग में ही कॉलोनिया काट दी है। इसके बावजूद भी नगर पंचायत अधिकारी या तहसील प्रशासन की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।
सुल्तानपुर से निहंदपुर मार्ग, लक्सर हरिद्वार राजमार्ग और सुल्तानपुर इस्माइलपुर, भोवापुर गांव की कृषि भूमि पर बड़े पैमाने पर कालोनियां काटी जा रही है। इतना ही नही सुल्तानपुर से इस्माइलपुर मार्ग पर तो करीब 40 बीघा जमीन में अवैध रूप से कॉलोनी काट दी है। जबकि इस भूमि में करीब 43 पेड़ आम के खड़े हुए हैं। इसके अलावा भी कई फलदार पेड़ इस भूमि पर खड़े हुए हैं लेकिन भू माफियाओं ने स्थानीय अधिकारियों से साठगांठ कर बाग में ही सड़के आदि डालकर कॉलोनी काट दी और अब जमीन को बेचकर उसमें निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है।नगरवासी सलीम, छोटा, प्रदीप, मांगेराम, दिलशाद ने बताया कि ये लोग किसानों को लालच देकर आधे दामों में जमीन खरीदकर कालोनियां काट रहे है। नाम न छापने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि अब कॉलोनी काटने वाले इन पेड़ों पर कैमिकल डालकर सुखा रहे हैं। बताया कि अभी हाल ही में आम के दो पेड़ो को काटा गया है। जिला उद्यान अधिकारी हरिद्वार ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है वह जल्दी ही मामले की जांच कराएंगे। एसडीएम लक्सर गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि उन्हें भी मामले की जानकारी नही है वे भी जल्द ही मामले की जांच कराएंगे।