उत्तराखंडलक्सरहरिद्वार

स्कोलस॔ होम पब्लिक स्कूल में प्रथमवीर ने जीती स्कूल चैम्पियनशिप

लोकेशन  लक्सर
लक्सर। स्कॉलर्स होम इन्टरनेशनल स्कूल.मे दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। 12और 13माच॔ को चली प्रतियोगिता मे दूसरे दिन सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान चेयरमैन ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने कहा खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानाचार्य अखिलेश गौड़ ने बताया कि छात्र प्रथमवीर ने सर्वाधिक खेलों में प्रतिभाग कर ओवर ऑल चैम्पियनशिप हासिल की । दूसरे स्थान पर वर्णित रहे। ओवरऑल चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान सोनिका ने प्राप्त किया। इसके अलावा विद्यालय में दो दिन तक चली
 एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में लगभग 100 छात्र-छात्राओं नें अलग-अलग प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त किए। इस दौरान100 मीटर दौड़ में हरजोत ने प्रथम स्थान, सोनिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में अवंतिका प्रथम तथा अवनी द्वितीय स्थान पर सैनी रही । लम्बी कूद में प्रथम वर्णित तथा शौर्य द्वितीय स्थान पर रहे। साईकिल रेस में अक्षित प्रथम तथा वर्णित द्वितीय स्थान पर रहे। थ्री लेग रेस में अवंतिका पहले तथा श्रेया दूसरे स्थान पर रही । फ्राॅग जंप में वासू प्रथम तथा राधिका द्वितीय स्थान पर रही।विद्यालय के चेयरमैन ब्रहमपाल सिंह सैनी ने छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। प्रबंधक सुषमा सैनी और प्रधानाचार्य अखिलेश गौड़ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षिका नीशू ने किया । इस दौरान विद्यालय शिक्षक हितेश त्यागी, अजय बिष्ट, मेघा सैनी, अंकुश सैनी , भावना गुप्ता, काव्या भाटी, गगन सैनी, रचना, पूजा, शबनम, अमित सैनी आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *